निःशुल्क खाधान्न का वितरण आगामी 11 से 25 मार्च के मध्य।

 बस्ती(उ.प्र.)- 10 मार्च 2025 ,(सू.वि.,) एन.एफ.एस.ए. से आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को आगामी 11 से 25 मार्च 2025 के मध्य खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण ई-पास मशीन से किया जायेंगा। 

उक्त जानकारी जिलापूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने दी है। उन्होने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारको को प्रति कार्ड कुल 35 किग्रा., जिसमें 14 किग्रा. गेहूॅ एवं 21 किग्रा. चावल तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारको को प्रति यूनिट कुल 05 किग्रा., जिसमें 02 किग्रा. गेहूॅ एवं 03 किग्रा. चावल का निःशुल्क वितरित किया जायेंगा। 

उन्होने यह भी बताया है कि अन्त्योदय कार्डधारको को प्रति कार्ड रू. 18 प्रति किग्रा. की दर से 03 किग्रा. चीनी का वितरण किया जायेंगा। उन्होने बताया कि आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त ना कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओ.टी.पी. वेरिफिकेशन (प्राक्सी) के माध्यम से वितरण किया जायेंगा।