विद्यालयों में संचालित वाहनों के सभी प्रपत्र पूर्ण कराएं-जिलाधिकारी ,बस्ती।

बस्ती(उ.प्र.)- 11 मार्च 2025,( सू.वि., )कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में जनपद के लगभग 25 विद्यालय के प्रबन्धक/ प्रधानाचार्य ने प्रतिभाग किया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त विद्यालयों में संचालित वाहनों के प्रपत्र पूर्ण करा लंे। साथ ही जो स्कूली वाहन अपनी 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी है, उनको परिवहन विभाग से सम्पर्क कर पंजीयन निरस्तीकरण की कार्यवाही अवश्य सम्पन्न कराया जाए।

टैम्पों/टैक्सी/प्राइवेट वाहन पर बच्चों को लाने ले जाने हेतु विद्यालय पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया जाए साथ ही जनपद के समस्त विद्यालयों में रोड सेफ्टी नोडल शिक्षक भी नामित किया जाये तथा नोडल शिक्षक द्वारा विद्यालय में प्रार्थना सभा/एसेम्बली के समय विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के विषय पर जानकारी प्रदान की जाये। इसी प्रकार जनपद स्तर पर नामित मास्टर टेªनर के द्वारा समस्त विद्यालयों में नोडल शिक्षक को शिक्षा विभाग एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों की देख-रेख में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जाये। 

बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल के नाम पंजीकृत एवं संचालित वाहनों में जी0पी0एस0, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, एस0एल0डी0 (निर्धारित गति सीमा 40 कि0मी0 प्रति घण्टा), वाहन के खिड़कियों पर रेलिंग बी0आई0एस0 मार्क का एक अग्निशमन यंत्र एवं आपातकालीन खिड़की अवश्य होनी चाहिए। इस सम्बन्ध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बस्ती को कैम्प लगाकर वाहनों पर उपर्युक्त उपकरण की जॉच कराने के भी निर्देश दिये गये। विद्यालयों को प्राइवेट वाहनों एवं टैम्पों-टैक्सी से विद्यालय बैठक का संचालन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) बस्ती द्वारा किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) प्रतिपाल सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी, यातायात उप निरीक्षक, उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी,  आर0एल0एस0एम0सी0 इण्टरनेशनल स्कूल, सरस्वती शिशु मन्दिर रामबाग बस्ती, सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज शिवा कालोनी, आर0डी0 सरमाउण्ट, इण्डियन पब्लिक स्कूल, श्रीराम पब्लिक स्कूल, लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल, जागरण पब्लिक स्कूल, सवित्री विद्या बिहार, जी0बी0एम0 कान्वेंट स्कूल के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य उपस्थित रहें।