कर्मा देवी शैक्षिक संस्थान में फ्रेशर पार्टी का आयोजन।

बस्ती(उ.प्र.)–  23 अप्रैल 2025 ,(सू.वि., )क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व प्रदुम्न सिंह एस पी एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के तत्वावधान में फार्मेसी प्रथम वर्ष के बच्चों का करियर काउंसलिंग व फ्रेशर पार्टी का आयोजन कर्मा देवी शैक्षिक संस्थान में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा और संस्थान के संस्थापक व पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी रह चुके ओमनारायण सिंह जी रहें।


       कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि आज के समय में बच्चों को तकनीकी से जुड़कर पढ़ाई करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी कैंपस प्लेसमेंट सरकारी संस्थाओं द्वारा कराया जाएगा।। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।