गेहूं क्रय केन्द्र का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण।

बस्ती(उ0 प्र0)- 24 अप्रैल 2025 ,(सू.वि.,) जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने नवीन मण्डी में स्थित गेहूँ क्रय केन्द्र मण्डीयार्ड-सी व एफ का आकस्मिक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि केन्द्र पर किसानों का गेहूँ तौल किया जा रहा है। उन्होने देखा कि केन्द्र पर लक्ष्य के सापेक्ष 05 प्रतिशत गेहूं क्रय किया गया है, जो सबसे न्यूनतम है। 

मण्डी व पूरे जनपद का गेहूँ क्रय का प्रतिशत ठीक नहीं पाया गया। इस स्थिति पर उन्होने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिया कि गेहूँ का क्रय युद्धस्तर पर करवायें। यदि चार दिन के अन्दर गेहूं क्रय का प्रतिशत ठीक नहीं हुआ, तो कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।